नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर गोशाला मॉडल के तहत अब पौधरोपण के लिए पॉलीथिन की जगह गोबर से बने ऑर्गेनिक गमलों का उपयोग किया जाएगा. प्रदेश की करीब 7000 गोशालाओं में इन गमलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा, जिससे रोजगार सृजन और गोपालकों के लिए अवसर बढ़ेंगे.
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पांच करोड़ गोबर गमलों का निर्माण कर व्यापक पौधरोपण अभियान शुरू किया जाएगा. महिला स्वयं सहायता समूह और युवा उद्यमियों के माध्यम से गमले तैयार किए जाएंगे.
डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ये ऑर्गेनिक गमले भूमि में विलीन होकर पौधों को पोषण देंगे और प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी. समाज के विभिन्न वर्गों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी से प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश का लक्ष्य साकार होगा.
यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ
