नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्लोबल आईटी हब बनने की ओर अग्रसर है. बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेश अनुकूल माहौल के कारण प्रदेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में तेजी से बढ़ रहा है और देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है. वर्ष 2017 से प्रदेश ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे और लखनऊ आईटी सेवाओं, मोबाइल निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और डेटा उद्योगों के प्रमुख केंद्र बन गए हैं. वर्ष 2017 में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 3,862 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 44,744 करोड़ रुपये हो गया. आईटी सेवाओं का निर्यात भी 55,711 करोड़ रुपये से 82,055 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
इस विकास से प्रदेश के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. तकनीकी प्रशिक्षण और स्टार्टअप इकोसिस्टम के विस्तार से युवा नवाचार और उद्यमिता की ओर बढ़ रहे हैं. नीतिगत सुधारों, सिंगल विंडो सिस्टम और मजबूत लॉजिस्टिक्स ने निवेशकों को आकर्षित किया है.
यह भी पढ़ें: भारत पर 500% टैरिफ का खतरा? रूस का तेल खरीदने वाले देशों के लिए ट्रंप ने बड़ा सख्त बिल तैयार किया
