scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश बना औद्योगिक विकास का नया हब

उत्तर प्रदेश बना औद्योगिक विकास का नया हब

पिछले साढ़े 8 साल में प्रदेश में औद्योगिक विकास की तेजी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगार सृजित किए हैं.

Text Size:

लखनऊ/नई दिल्ली: वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण 2023-24 के ताज़ा नतीजों ने साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियां उत्तर प्रदेश को औद्योगिक विकास का नया हब बना रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश रोज़गार और फैक्ट्री इकाइयों दोनों में शीर्ष 5 राज्यों में शामिल है. एएसआई की यह रिपोर्ट इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश अब “बीमारू राज्य” की छवि से निकलकर भारत के औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

एएसआई रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार में 5.92% की वृद्धि हुई. पिछले दशक (2014-15 से 2023-24) में इस क्षेत्र ने 57 लाख से अधिक नौकरियां दीं. रोजगार के मामले में उत्तर प्रदेश तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के साथ टॉप-5 राज्यों में शामिल है. पूरे देश में रोजगार के मामले में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 8% रही है.

पिछले साढ़े 8 साल में प्रदेश में औद्योगिक विकास की तेजी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगार सृजित किए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कुल फैक्ट्रियों की संख्या में उत्तर प्रदेश का हिस्सा 8.51% है, जिससे यह देशभर में चौथे स्थान पर है. तमिलनाडु (15.43%), गुजरात (12.81%), महाराष्ट्र (10.20%) के बाद उत्तर प्रदेश का स्थान औद्योगिक ढांचे की मजबूती को दर्शाता है. योगी सरकार ने देश और विदेश में निवेश का ऐसा माहौल बनाया कि बड़ी संख्या में यहां निवेश हुआ और नई फैक्ट्रियां स्थापित हुईं. पारंपरिक औद्योगिक क्षेत्रों के साथ नए औद्योगिक क्षेत्रों का सृजन भी हुआ, जिससे उद्यमियों को यहां फैक्ट्री लगाने के लिए प्रोत्साहन मिला.

रिपोर्ट के अनुसार, सकल मूल्य वर्धन (GVA) में 2023-24 में 11.89% की बढ़त दर्ज हुई, जिसमें यूपी की भागीदारी 7% रही. औद्योगिक उत्पादन में 5.80% से अधिक वृद्धि हुई. शीर्ष 5 उद्योगों में बेसिक मेटल, मोटर वाहन, केमिकल व केमिकल प्रोडक्ट्स, फूड प्रोडक्ट्स और फ़ार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश की अहम भागीदारी रही.

औद्योगिक विकास के ये नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं कि योगी सरकार द्वारा लागू की गई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और बुनियादी ढांचे के सुधार अब जमीन पर परिणाम दे रहे हैं. यूपी में डिफेंस कॉरिडोर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश ने राज्य को देश के प्रमुख औद्योगिक राज्यों की सूची में ला खड़ा किया है.

विशेषज्ञ मानते हैं कि यूपी का भौगोलिक लाभ, निवेशक-अनुकूल नीतियां और बेहतर लॉजिस्टिक्स भविष्य में इसे देश का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बना सकते हैं.

share & View comments