नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की साइबर सुरक्षा क्षमता जनवरी 2026 में वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगी. दुनिया के प्रतिष्ठित साइबर सुरक्षा सम्मेलन ‘साइबरटेक ग्लोबल तेल अवीव-2026’ में भारत और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश की साइबर ताकत दुनिया के सामने होगी. यह सम्मेलन 26 से 28 जनवरी 2026 तक तेल अवीव, इज़राइल में आयोजित होगा.
सम्मेलन में भारत से पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक माधवन उन्नीकृष्णन नायर और उत्तर प्रदेश से एशिया के साइबर कॉप कहे जाने वाले प्रो. त्रिवेणी सिंह चीफ मेंटर के रूप में शामिल होंगे. दोनों विशेषज्ञ भारत और यूपी के साइबर सुरक्षा अनुभव, तकनीक और नीतियों को वैश्विक मंच पर साझा करेंगे.
अमेरिका, जापान, यूरोप और एशिया समेत 20 से अधिक देशों के साइबर विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत यूपी में चल रहे ‘साइबर सेफ उत्तर प्रदेश’ अभियान और टेक्नोलॉजी आधारित अपराधों से निपटने की रणनीतियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा. यह सम्मेलन भारत को भविष्य का ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी हब बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आज़ादी: भारत, आगे बढ़ो और उसे इतनी अहमियत देना बंद कीजिए
