लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “स्नेह की पावन गाँठ, विश्वास का मौन वचन, भाई-बहन के अटूट प्रेम का सजीव प्रतीक—प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई! रक्षा सूत्र का कोमल धागा केवल कलाई को नहीं, आत्मा को जोड़ता है. यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनता है.”
स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है। pic.twitter.com/3geIpdlpk7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 8, 2025
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गईं. सीएम कार्यालय की पोस्ट में कहा गया, “#UPCM @myogiadityanath ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच परस्पर प्रेम, स्नेह और विश्वास का पर्व है. यह पर्व कर्तव्य, ममता, त्याग, सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक है. रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव नहीं है, बल्कि यह भारत की गुरु-शिष्य परंपरा का भी उत्सव है. यह पर्व श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है.”
पोस्ट में आगे लिखा गया, “श्रावण माह में आश्रम परंपरा के अनुसार, अध्ययन और यज्ञ जैसे अनुष्ठान पूरे होने के बाद संरक्षकों और शिष्यों को रक्षा सूत्र बाँधने की परंपरा थी, जिसे आज रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है. यह देने की महत्ता को स्थापित करने वाला एक पावन उत्सव है.”
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाले इस पर्व की अहमियत पर जोर दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं.”
