लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के बेटे और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि को पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि शुक्ला की यह यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणा है.
करीब चार दशक बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में गया और यह ऐतिहासिक मौका लखनऊ के बेटे शुभांशु शुक्ला को मिला. सोमवार को लोकभवन में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में उनका अभिनंदन किया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल ने उनके परिवार को बधाई दी. शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर बनी एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें उन्होंने 18 दिन में पृथ्वी की 320 परिक्रमा की.
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर शुभांशु शुक्ला के नाम से छात्रवृत्ति की घोषणा की, जो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में करियर बनाने वाले छात्रों को दी जाएगी. उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को उनके अनुभव का लाभ उठाने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने कहा, “तीन-चार साल पहले तक प्रदेश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़े कोई कोर्स, पाठ्यक्रम, डिग्री, डिप्लोमा या प्रमाणपत्र कार्यक्रम नहीं थे. आज एक दर्जन से अधिक तकनीकी संस्थान ऐसे कोर्स चला रहे हैं. यह प्रदेश की विकास यात्रा में बढ़ती भूमिका का संकेत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है. इसे पाने के लिए हर क्षेत्र में प्रगति जरूरी है. शुभांशु के पिता ने राज्य सचिवालय में सेवा दी और आज उनके बेटे ने अंतरिक्ष यात्रा कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. 18 दिन की यात्रा में 320 बार पृथ्वी की परिक्रमा कर उन्होंने इस अभियान के महत्व को साबित किया.”
उन्होंने कहा कि शुक्ला का अनुभव जलवायु परिवर्तन, बाढ़, सूखा, कृषि संकट और आपदा प्रबंधन जैसी चुनौतियों का समाधान खोजने में मदद करेगा. यह सफलता 2027 में प्रस्तावित गगनयान मिशन और STEM शिक्षा के विस्तार की दिशा में भी अहम कदम है.
योगी ने कहा, “शुभांशु शुक्ला की यह यात्रा केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा और दिशा है. उनका अनुभव आने वाली चुनौतियों से निपटने और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को विकास में उपयोगी बनाने में सहायक होगा.”
उन्होंने बताया कि हाल ही में इसरो प्रमुख वी. नारायणन के साथ अंतरिक्ष यात्रा पर चर्चा हुई, जिसमें शुभांशु शुक्ला के मिशन और भावी प्रयोगों पर भी बातचीत की गई.
सीएम ने कहा, “सिर्फ 18 दिन में उन्होंने पूरी पृथ्वी की परिक्रमा की. यह किसी भी नागरिक के लिए अविश्वसनीय अनुभव है.”
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, अनिल कुमार, गिरीश चंद्र यादव, अजीत पाल, मनोहर लाल कोरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, सांसद बृजलाल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
