लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के Phase-1B को मंजूरी दे दी. इस परियोजना पर लगभग 5,801 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
सरकारी जानकारी के अनुसार, इस चरण की लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड मिलाकर कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल नेटवर्क को विस्तार देने हेतु ₹5,801 करोड़ की लागत से लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के Phase-1B को मिली स्वीकृति अभिनंदनीय है।
इस परियोजना की लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी और…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 12, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं सतत सहयोग का ही प्रतिफल है कि उत्तर प्रदेश आज अभूतपूर्व विकास यात्रा पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के Phase-1B को मिली यह स्वीकृति प्रदेश की विकास यात्रा में मील का पत्थर सिद्ध होगी.
योगी ने आगे कहा कि यह निर्णय राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के साथ-साथ रोजगार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी प्रदान करेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना राजधानी के आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक ढांचे को मजबूती देगी.
