scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में दो जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में दो जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

Text Size:

सुकमा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा में साप्ताहिक बाजार के दौरान नक्सली हमले में जगरगुंडा पुलिस स्टेशन के दो जवान घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि, “सुकमा में साप्ताहिक बाजार के दौरान नक्सली हमले में जगरगुंडा थाने के दो जवान घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.”

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

आगे और ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

पीड़ित की पहचान दिनेश पुजार के रूप में हुई है, जो बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले पुतकेल गांव का रहने वाला था.

इससे पहले, छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगलों में हाल ही में हुई मुठभेड़ में कम से कम 38 नक्सली मारे गए.


यह भी पढ़ेंः श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में CRPF के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल


 

share & View comments