नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की तैयारी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के पास प्राकृतिक सौंदर्य, विरासत और सांस्कृतिक विविधता का समृद्ध खजाना है, जिसे मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उद्योग का दर्जा मिलने से पर्यटन क्षेत्र को औद्योगिक नीतियों का लाभ मिलेगा, जिससे निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
उन्होंने बताया कि होटल, रिसॉर्ट, एडवेंचर टूरिज़्म, ट्रेवल सर्विसेज़ और अन्य क्षेत्रों को सब्सिडी, कर रियायतें और प्रोत्साहन उपलब्ध होंगे, जिससे निजी निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और पर्यटन ढांचा मजबूत होगा.
मुख्यमंत्री ने हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन विकास से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इन कदमों से पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें: जस्टिस सूर्यकांत: ग्रामीण हिसार के बिना बेंच वाले स्कूल से भारत की सर्वोच्च न्यायिक कुर्सी
