scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टबिहार सरकार और TCF के बीच तीन वर्षीय रणनीतिक साझेदारी

बिहार सरकार और TCF के बीच तीन वर्षीय रणनीतिक साझेदारी

नीति सुधार से लेकर निवेश, पर्यटन और मानव पूंजी विकास तक सहयोग.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार में राज्य के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग और द कन्वर्जेंस फाउंडेशन (TCF) के बीच तीन वर्षों की रणनीतिक साझेदारी शुरू की गई है. यह समझौता बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की मौजूदगी में संपन्न हुआ. इस अवसर पर योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि TCF की ओर से विभिन्न साझेदार संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

इस साझेदारी के तहत TCF नीति निर्माण, सुधारों के क्रियान्वयन और प्रमुख प्राथमिक क्षेत्रों में राज्य सरकार को रणनीतिक सहयोग देगा. निवेश सुधार, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, क्षेत्रीय विकास, पर्यटन नीति, सरकारी योजनाओं की प्रभावी डिलीवरी, स्वच्छ वायु रणनीति और मानव पूंजी विकास इसके प्रमुख फोकस क्षेत्र होंगे.

समझौते के अंतर्गत मुख्य सचिव कार्यालय से संबद्ध एक रिसर्च एवं स्ट्रैटेजी यूनिट की स्थापना भी की जाएगी. विभाग का मानना है कि यह सहयोग बिहार के आर्थिक, सामाजिक और संस्थागत विकास को नई दिशा देगा.


यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’


 

share & View comments