scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमरिपोर्टस्कॉच अवॉर्ड 2025 से सम्मानित हुई यूपी पुलिस की तकनीकी पहल

स्कॉच अवॉर्ड 2025 से सम्मानित हुई यूपी पुलिस की तकनीकी पहल

महाकुंभ-25 के ICCC और Meta Suicidal Alert को गोल्ड श्रेणी में राष्ट्रीय सम्मान

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के लिए शनिवार को एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई, जब नई दिल्ली में आयोजित 105वें स्कॉच समिट में यूपी पुलिस को स्कॉच अवॉर्ड 2025, गोल्ड श्रेणी से सम्मानित किया गया. यह सम्मान महाकुंभ-25 में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर की Meta Suicidal Alert पहल के लिए दिया गया. कार्यक्रम की थीम “Governing Viksit Bharat” रही.

पुरस्कार पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवाचार को पुलिसिंग में प्राथमिकता दी जा रही है. ICCC को महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, आपदा प्रतिक्रिया और इंटर-एजेंसी समन्वय के लिए नर्व सेंटर के रूप में विकसित किया गया.

वहीं Meta Suicidal Alert के जरिए 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 के बीच 1,805 लोगों की जान बचाई गई है. यह सम्मान जनसुरक्षा और जीवन संरक्षण के क्षेत्र में यूपी पुलिस के प्रभावी तकनीकी प्रयासों की राष्ट्रीय मान्यता है.

share & View comments