लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने विपक्ष के ‘पीडीए’ नारे को “फैमिली डेवलपमेंट अथॉरिटी” बताते हुए उनकी सोच को “कूपमंडूक” यानी कुएं के मेंढक जैसी संकीर्ण सोच करार दिया.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध और अव्यवस्था हावी थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने यूपी को नई दिशा दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की जीएसडीपी 2016-17 के 13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 35 लाख करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का राष्ट्रीय जीडीपी में योगदान 8% से बढ़कर 9.5% हो गया है, प्रति व्यक्ति आय 43 हजार से बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई है और निर्यात 84 हजार करोड़ से बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “आपने छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को 11वें पायदान पर पहुंचा दिया, जबकि डबल इंजन सरकार ने भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है.”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब पिछड़े राज्यों (बिमारू) की श्रेणी से निकलकर विकास और निवेश का केंद्र बन गया है.