scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमरिपोर्टबसंत पंचमी का पावन पर्व: संगम और सरयू घाट पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी

बसंत पंचमी का पावन पर्व: संगम और सरयू घाट पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज का माघ मेला 45 दिनों तक चलने वाला वार्षिक धार्मिक आयोजन है, जो 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक चलेगा.

Text Size:

प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला 2026 के दौरान त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान के लिए पहुंचे. ठंड के बावजूद आस्था का उत्साह चरम पर दिखा.

अयोध्या में भी सरयू घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्ति के आगे मौसम बेअसर रहा. वहीं, उज्जैन में बसंत पंचमी के मौके पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती संपन्न हुई.

प्रयागराज में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने बताया कि AI-सक्षम कैमरों और ड्रोन के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.

12 बजे रात से अंतर-जनपदीय रूट डायवर्जन लागू किया गया है, भारी वाहनों को मोड़ा गया है और ATS, STF, ANTF व जल पुलिस की टीमें अलग-अलग घाटों पर तैनात हैं, ताकि श्रद्धालु पूरी सुरक्षा के साथ स्नान कर सकें.

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज का माघ मेला 45 दिनों तक चलने वाला वार्षिक धार्मिक आयोजन है, जो 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक चलेगा. पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में प्रमुख स्नान पर्वों पर देश-भर से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं.

share & View comments