scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ में बनेगा टेक्नोलॉजी हब, नवा रायपुर में खुलेगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर

छत्तीसगढ़ में बनेगा टेक्नोलॉजी हब, नवा रायपुर में खुलेगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर

CM विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य को मिली बड़ी उपलब्धि, इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने के लिए अब दूसरे शहरों पर निर्भरता नहीं.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने और जांचने के लिए अलग शहरों जैसे बेंगलुरु, नोएडा या पुणे जाने की ज़रूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार ने नवा रायपुर में एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) खोलने की मंजूरी दे दी है. इससे राज्य में टेक्नोलॉजी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

यह केंद्र सेमीकंडक्टर, LED, सोलर चार्ज कंट्रोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के डिज़ाइन और टेस्टिंग के लिए खास लैब सुविधा देगा. यहां PCB प्रोटोटाइपिंग, 3D प्रिंटिंग, EMC टेस्टिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.

इससे छोटे निर्माता अपने प्रोडक्ट्स की जांच यहीं कर सकेंगे, स्टार्टअप्स अपने आइडिया को टेस्ट कर पाएंगे, कंपनियां तेज़ी से सर्किट डिजाइन बनाकर प्रोडक्शन शुरू कर सकेंगी, युवाओं को रोज़गार और नवाचार का नया मंच मिलेगा.

इस प्रोजेक्ट पर 108.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें से 75 करोड़ केंद्र सरकार देगी और बाकी पैसा राज्य सरकार लगाएगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य को तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा और छत्तीसगढ़ को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का नया केंद्र बनाएगा.

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इससे स्थानीय युवा और उद्यमियों को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

share & View comments