scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमरिपोर्ट'स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2025' में संवेदनशील अंदाज से जीता स्टूडेंट्स का दिल

‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2025’ में संवेदनशील अंदाज से जीता स्टूडेंट्स का दिल

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार 75% से अधिक अंक लाने और स्कूल में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी देने की व्यवस्था कर रही है.

Text Size:

भोपाल: युवाओं के रोज़गार और स्वर्णिम भविष्य को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का नज़ारा तब देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक छात्रा की अपील पर उसकी आगे की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली. उन्होंने न केवल उसकी शिक्षा का प्रबंध किया, बल्कि हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2025’ वितरण कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 1,52,000 रुपये हो गई है, जो वर्ष 2002-03 में मात्र 11,000 रुपये थी. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में सिंचाई का रकबा साढ़े सात लाख हेक्टेयर बढ़ा है और ‘नदी जोड़ो’ अभियान से कई जिलों को लाभ मिलेगा. औद्योगिक गतिविधियों और निवेश को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार 75% से अधिक अंक लाने और स्कूल में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी देने की व्यवस्था कर रही है. कार्यक्रम में एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रदेश की टॉपर, अमरपाटन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रियल द्विवेदी ने सीएम को बताया कि वह वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) से आगे पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. यह सुनते ही सीएम ने घोषणा की कि प्रियल की पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

कार्यक्रम में 66 छात्राओं को सम्मानित किया गया. हर जिले की टॉपर छात्रा को 50,000 रुपये और प्रशस्ति पत्र, जबकि प्रदेश की टॉपर प्रियल द्विवेदी को 1,00,000 रुपये की राशि दी गई. इसके साथ ही प्रियल के स्कूल को भी 1,00,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया.

share & View comments