scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमरिपोर्टमध्यांचल उत्सव-2026 में बोले सीएम मोहन यादव, युवा भारत के नेतृत्वकर्ता बनें

मध्यांचल उत्सव-2026 में बोले सीएम मोहन यादव, युवा भारत के नेतृत्वकर्ता बनें

दिल्ली में मध्यप्रदेश के छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रोजगार, निवेश और युवाओं की भूमिका पर जोर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिख रही है. उन्होंने कहा कि भारत ने हर वैश्विक मंच पर अपनी साख स्थापित की है और नैतिक शक्ति के आधार पर विश्व नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है.

मुख्यमंत्री यादव सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के शंकर लाल सभागार में मध्यप्रदेश के छात्रों के संगठन द्वारा आयोजित मध्यांचल उत्सव-2026 को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवाओं को सक्षम बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और मध्यप्रदेश देश के सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में शामिल है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में निवेश, उद्योग और रोजगार के लिए अनुकूल माहौल है. राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं को जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनाना है. उन्होंने कहा कि सिंचाई रकबा बढ़ा है, मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और टेक्सटाइल उद्योग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने छात्रों से संगठित होकर प्रदेश और देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया.

share & View comments