scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमरिपोर्टलखनऊ में खादी महोत्सव-2025 में बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

लखनऊ में खादी महोत्सव-2025 में बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

‘धागे से धरोहर तक’ थीम के तहत 10 दिन के आयोजन में कारोबार ₹3.20 करोड़, युवा ग्राहकों की उपस्थिति ने बढ़ाई उत्साह और बिक्री.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय खादी महोत्सव-2025 में इस बार बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया. ‘धागे से धरोहर तक’ थीम पर हुए आयोजन में कुल कारोबार ₹3.20 करोड़ तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की ₹2.25 करोड़ की तुलना में लगभग 42% अधिक है. अंतिम दिन स्टॉलों पर भीड़ और खरीदारी का दबाव सबसे अधिक रहा. खादी वस्त्र, हर्बल उत्पाद, जूट हस्तशिल्प और माटी कला इस बार ग्राहकों की पहली पसंद रहे.

महोत्सव में खादी संस्थाओं के 32, ग्रामोद्योग के 120 और माटी कला के 08 स्टॉल सहित कुल 160 उद्यमियों ने भाग लिया. लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, गोरखपुर सहित विभिन्न जिलों से आए कारीगरों ने बताया कि इस वर्ष न केवल भीड़ बढ़ी, बल्कि खरीदारी को लेकर उत्साह भी पहले से ज्यादा रहा.

युवा ग्राहकों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिससे बिक्री को नया आयाम मिला. आयोजन में लगातार युवाओं, छात्रों और महिलाओं की भागीदारी रही. मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिशिर ने कहा कि खादी अब परिधान ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक उपभोक्ताओं की साझा पहचान बन चुकी है.


यह भी पढ़ें: भारत में क्रिएटिविटी एक जुर्म है. चलिए, मान लेते हैं कि सिर्फ वेगन आइसक्रीम ही असली इनोवेशन है


 

share & View comments