scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमरिपोर्टटेक्नोलॉजी और मार्केट की बारीकियां सीखकर बिजनेस वूमन बनेंगी ग्रामीण महिलाएं

टेक्नोलॉजी और मार्केट की बारीकियां सीखकर बिजनेस वूमन बनेंगी ग्रामीण महिलाएं

महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजीविका-केंद्रित तकनीकों पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजीविका-केंद्रित तकनीकों पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरकारी मिशनों, तकनीक विकसित करने वाली संस्थाओं, महिला उद्यमियों और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया.

कार्यक्रम का उद्देश्य यह समझना था कि किस प्रकार व्यवहारिक और नवाचारी तकनीकी समाधान उत्तर प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को मजबूत बना सकते हैं और उन्हें बाजार से बेहतर तरीके से जोड़ सकते हैं. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत साइंस फॉर इक्विटी, एम्पावरमेंट एंड डेवलपमेंट डिवीजन, डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स और विज्ञान आश्रम के सहयोग से आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में सरदार पटेल नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान संस्थान द्वारा बायोमास कुकस्टोव और सोलर फ्रिज, आईआईटी बॉम्बे–RuTAG द्वारा सोलर हाइड्रो डिस्टिलर, RuKart द्वारा सब्जी कूलर तथा किसान धरमबीर द्वारा मल्टी-पर्पज फूड प्रोसेसर तकनीक का प्रदर्शन किया गया. इन तकनीकों को ग्रामीण महिलाओं की आजीविका से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने महिला उद्यमियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लखपति दीदियों को आगे बढ़ाकर करोड़पति दीदियां बनाना है. उन्होंने बताया कि राज्य में एक करोड़ से अधिक महिलाएं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई हैं और तकनीक व बाजार की सही समझ से वे बड़े स्तर पर सफल उद्यमी बन सकती हैं.

कार्यक्रम के तहत ग्रामीण आजीविका संस्थानों की पहुंच को राष्ट्रीय स्तर की TAP-RISE (Technology Acceleration Platform for Rural Innovation and Social Entrepreneurship) पहल के अंतर्गत समर्थित सामाजिक रूप से उपयोगी तकनीकों से जोड़ा गया. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला ने कहा कि लखपति दीदियों की सफलता यह दिखाती है कि वे आगे चलकर करोड़पति बनने की पूरी क्षमता रखती हैं.

share & View comments