scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमरिपोर्टभोपाल में रोइंग चैंपियनशिप का आरंभ, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

भोपाल में रोइंग चैंपियनशिप का आरंभ, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

23 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग लेकर वॉटर स्पोर्ट्स में कौशल और प्रतिस्पर्धा दिखाएंगे.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

खेल विभाग प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां चला रहा है. भारत की प्राचीन संस्कृति में खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, संतुलन और मानसिक दृढ़ता का माध्यम रहे हैं. मुख्यमंत्री यादव ने भोपाल के बड़े तालाब स्थित बोट क्लब में 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया.

उन्होंने 23 राज्यों के लगभग 500 खिलाड़ियों के मार्च पास्ट का अवलोकन किया. डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों का माहौल बेहतर हुआ है. मध्यप्रदेश ने एशियन गेम्स और नेशनल गेम्स में पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह चार दिवसीय चैंपियनशिप वॉटर स्पोर्ट्स का कुंभ बनेगी.


यह भी पढ़ें: कैसे मसाज भारत में ब्लाइंड लोगों के लिए एक नया करियर विकल्प बन रहा है


 

share & View comments