scorecardresearch
Tuesday, 6 January, 2026
होमरिपोर्टराजकीय मेडिकल कॉलेजों में 1,200 पदों पर भर्ती, नर्सिंग अधिकारियों को जल्द नियुक्ति पत्र

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 1,200 पदों पर भर्ती, नर्सिंग अधिकारियों को जल्द नियुक्ति पत्र

योगी सरकार मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है. वर्ष 2026 में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य, आचार्य और प्रवक्ता (फार्मेसी) के पदों पर भर्ती की जाएगी. लगभग 1,200 पदों के लिए विज्ञापन जल्द जारी होगा. इससे युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा और चिकित्सा शिक्षा का स्तर मजबूत होगा.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अमित कुमार घोष ने बताया कि सहायक आचार्य के 1,112, आचार्य के 44 और प्रवक्ता फार्मेसी के 11 पदों पर चयन किया जाएगा. इसके साथ ही 1,230 नर्सिंग अधिकारियों (महिला/पुरुष) के नियुक्ति पत्र भी लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा वितरित किए जाएंगे.

यह भर्ती मेडिकल छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन और शोध गतिविधियों में वृद्धि सुनिश्चित करेगी. प्रदेश में कुशल डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की उपलब्धता बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें: भारत में इंसाफ का नया चेहरा: सेंगर, आसाराम, अखलाक के हत्यारों के लिए अलग कानून


 

share & View comments