scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमरिपोर्टरायपुर IPHL को NQAS प्रमाणन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने रचा राष्ट्रीय कीर्तिमान

रायपुर IPHL को NQAS प्रमाणन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने रचा राष्ट्रीय कीर्तिमान

नड्डा ने इस सफलता को राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और रायपुर जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण का परिणाम बताया.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है. रायपुर जिला अस्पताल स्थित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (IPHL) देश की पहली ऐसी प्रयोगशाला बन गई है, जिसे नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) का प्रमाणन प्राप्त हुआ है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को लिखे पत्र में कहा कि रायपुर IPHL का NQAS प्रमाणन प्राप्त करना छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि क्वालिटी-अश्योर्ड और भरोसेमंद डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराने की राज्य की क्षमता को रेखांकित करती है.

नड्डा ने इस सफलता को राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और रायपुर जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है, बल्कि सेवा-प्रदाय के नए राष्ट्रीय मानक भी स्थापित हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि IPHL की स्थापना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन (PM-ABHIM) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस मिशन का उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य निगरानी, प्रयोगशाला नेटवर्क और आपदा तैयारी प्रणाली को सुदृढ़ करना है. उन्होंने कहा कि रायपुर IPHL को मिला यह प्रमाणन इस बात का प्रमाण है कि प्रयोगशाला ने मानव संसाधन, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत अधोसंरचना के प्रभावी समन्वय के साथ राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को हासिल किया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह सफलता छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जिलों में गुणवत्तापूर्ण प्रयोगशाला और डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार लगातार करती रहेगी. उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन तकनीक-सक्षम और मानक-आधारित सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में राज्य के प्रयासों को भी दर्शाता है.

share & View comments