scorecardresearch
Friday, 2 January, 2026
होमरिपोर्टप्रगति प्लेटफॉर्म से भिलाई इस्पात संयंत्र और लारा पावर प्रोजेक्ट को नई रफ्तार: सीएम साय

प्रगति प्लेटफॉर्म से भिलाई इस्पात संयंत्र और लारा पावर प्रोजेक्ट को नई रफ्तार: सीएम साय

उन्होंने बताया कि प्रगति प्लेटफॉर्म के जरिए परियोजनाओं की नियमित समीक्षा, निगरानी और समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हुआ है. यह केंद्र सरकार की तेज़ और जवाबदेह कार्यशैली का उदाहरण है.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “प्रगति” प्लेटफॉर्म ने छत्तीसगढ़ की कई लंबित परियोजनाओं को नई रफ्तार दी है. भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और एनटीपीसी की लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना को इससे बड़ा लाभ मिला है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण से रेल उत्पादन बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं. वहीं 1600 मेगावाट की लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना से छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों को निर्बाध बिजली मिल रही है, जिससे ऊर्जा सुरक्षा मजबूत हुई है.

उन्होंने बताया कि प्रगति प्लेटफॉर्म के जरिए परियोजनाओं की नियमित समीक्षा, निगरानी और समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हुआ है. यह केंद्र सरकार की तेज़ और जवाबदेह कार्यशैली का उदाहरण है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रगति की 50वीं बैठक ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को और गति दी है और राज्य विकसित भारत @2047 के लक्ष्य में मजबूती से अपनी भूमिका निभा रहा है.

share & View comments