scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमरिपोर्टडाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में विशेष शनिवार अभियान, 705 आवेदकों को मिला अपॉइंटमेंट

डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में विशेष शनिवार अभियान, 705 आवेदकों को मिला अपॉइंटमेंट

इस दौरान कुल 705 आवेदकों के लिए अपॉइंटमेंट जारी किए गए और उनकी आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई.

Text Size:

पटना: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने पासपोर्ट आवेदकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSK) में विशेष शनिवार अभियान चलाया. इस पहल के तहत बिहार के कुल 37 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में से 9 केंद्रों का चयन किया गया, जहां पासपोर्ट आवेदन के लिए समय पर अपॉइंटमेंट उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे.

दिनांक 10 जनवरी 2026, शनिवार को आयोजित इस विशेष अभियान के दौरान बेतिया, छपरा, एकमा, गया, गोपालगंज, मोतिहारी, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और सिवान स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों को पूर्ण क्षमता के साथ खोला गया. इस दौरान कुल 705 आवेदकों के लिए अपॉइंटमेंट जारी किए गए और उनकी आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई.

विशेष शनिवार अभियान की सफलता और अपॉइंटमेंट की बढ़ती मांग को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने निर्णय लिया है कि फरवरी और मार्च माह में भी एक-एक शनिवार को इन्हीं डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों को पुनः खोला जाएगा. साथ ही, आवेदकों की संख्या और उनके हित को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को पूरे वर्ष लागू करने की योजना बनाई गई है.

share & View comments