नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि वे अपने विशेष दिवस पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं. सीएम ने उन्हें भारत निर्माण का दृष्टा बताया.
उन्होंने कहा कि मोदी ने धारा 370 खत्म करने से लेकर अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा तक ऐतिहासिक कदम उठाए. CM ने बताया कि मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला और महिला आरक्षण जैसी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ दिया. उन्होंने भारत को 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया और विज्ञान व रक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां दीं.
मोदी ने युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं के लिए स्वावलंबन के अवसर बनाए. CM ने कहा कि पीएम मित्र पार्क प्रदेश को बड़ा औद्योगिक लाभ देगा और यह मोदी की स्वदेशी संकल्पना को मजबूती देगा.
यह भी पढ़ें: क्या इस संघर्ष से पाकिस्तान में खौफ पैदा करने का मकसद पूरा कर पाया भारत?