scorecardresearch
Thursday, 23 October, 2025
होमरिपोर्टयूपी में धान खरीद: 1.37 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण, 3790 क्रय केंद्र स्थापित

यूपी में धान खरीद: 1.37 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण, 3790 क्रय केंद्र स्थापित

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में धान खरीद सत्र 2025-26 के लिए किसानों का उत्साह बढ़ रहा है. पहली सितंबर से पंजीकरण शुरू हुआ, जिसमें 23 अक्टूबर तक 1,37,166 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है. पंजीकरण www.fcs.up.gov.in और मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर किया जा रहा है. किसान ओटीपी आधारित सिंगल पंजीकरण कर सीधे आधार लिंक्ड बैंक खाते में भुगतान प्राप्त कर रहे हैं.

सरकार ने 4000 क्रय केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 3790 क्रय केंद्र चालू हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 दिन में 35.63 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है. न्यूनतम समर्थन मूल्य इस वर्ष धान कॉमन-2369 और ग्रेड ए-2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. पूर्वी यूपी और लखनऊ संभाग में पहली नवंबर से खरीद शुरू होगी.


यह भी पढ़ें: सैन्य नेतृत्व सियासी लफ्फाजी से दूर रहे और सरकार को पेशेवर सलाह दिया करे


 

share & View comments