scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिलखीमपुर खीरी और 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, निकाला मार्च

लखीमपुर खीरी और 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, निकाला मार्च

लखीमपुर खीरी और 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने इसी मामले को लेकर गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और 12 राज्यसभा सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मंगलवार को गांधी प्रतिमा से लेकर विजय चौक तक मार्च निकाला.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में कई विपक्षी नेताओं ने बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की.

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के नेताओं एवं सांसदों ने दिन में एक बजे के करीब, संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने से मार्च शुरू करके विजय चौक तक गए.

राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन हम इस व्यक्ति को जेल में डालकर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं.

खड़गे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया था.

वहीं राज्यसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत सदन के कार्य संचालन को स्थगित करने के लिए नोटिस दी है.

बता दें कि 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रही है और इसको रद्द किए जाने की मांग कर रही है. कुछ दिन पहले भी विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इसी मुद्दे को लेकर गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला था.


यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के खिलाफ 15 दलों का पार्लियामेंट से विजय चौक तक मार्च, राहुल ने कहा- देश के 60% लोगों की आवाज दबाई गई


 

share & View comments