गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी के विशेष पूजन कार्यक्रम के दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मंदिर की गोशाला में गोपूजन किया. मुख्यमंत्री ने गोमाता के माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया.
पूजन के बाद सीएम योगी ने गोमाता को प्रेम और श्रद्धा से गुड़, पूड़ी और चावल का लड्डू खिलाकर उनकी सेवा की. गोसेवा के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से बेहद संवेदनशील रहे हैं और उनका गोमाता तथा गोवंश के प्रति विशेष लगाव रहा है.
विजयदशमी के इस अवसर पर उन्होंने गोवंश को दुलारते हुए उनका पूजन किया. इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी भीम सरोवर का पूजन किया और उसमें रहने वाली मछलियों को आहार प्रदान किया.