नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 2015 से हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है.
बाबा साहेब आंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा ने 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में संविधान तैयार किया. सीएम ने लोकभवन में संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया और विजेताओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कर्तव्य के बिना अधिकार सुरक्षित नहीं होते और समाज में अनुशासन, एकता व समता बनाए रखना जरूरी है.
संविधान का सम्मान करना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व बलिदानियों का सम्मान है. सीएम ने पंचप्रण के महत्व पर जोर देते हुए सभी नागरिकों को अपने दायित्व निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हर घर में संविधान की प्रति होनी चाहिए और इसकी प्रस्तावना का पाठ करना चाहिए. 98 लाख से अधिक सुझावों के माध्यम से विकसित उत्तर प्रदेश की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है.
