scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमरिपोर्ट79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा—हर कीमत पर करेंगे प्रदेश का विकास

79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा—हर कीमत पर करेंगे प्रदेश का विकास

सीएम डॉ. यादव ने रोजगार, पर्यटन, पर्यावरण और ऑपरेशन सिंदूर जैसी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए देशभक्ति गीत गाया और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया.

Text Size:

भोपाल: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ संदेश दिया कि वे राज्य के विकास के लिए किसी भी कीमत पर रुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कल्याण में कोई बाधा विघ्न नहीं डाल सकेगा. गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है.

इस मौके पर सीएम ने देश के साथ-साथ प्रदेश के जननायकों को भी याद किया और उन योजनाओं का जिक्र किया जो जनता के कल्याण के लिए लागू की गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश का बजट विकास और समृद्धि के लिए तैयार किया गया है और इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया. प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 39 हजार से बढ़कर 1 लाख 52 हजार हो गई है.

सीएम डॉ. यादव ने रोजगार, पर्यटन, पर्यावरण और ऑपरेशन सिंदूर जैसी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए देशभक्ति गीत गाया और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया.

सीएम ने लाल परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन उन सभी ज्ञात-अज्ञात राष्ट्रप्रेमियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने मां भारती की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया. उन्होंने देशभक्ति की मिसालों में टंट्या मामा, झलकारी बाई, रानी दुर्गावती और अन्य वीरों का उल्लेख किया.

सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से विश्व ने भारत की शक्ति और सामर्थ्य देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा बताया. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और शीघ्र ही तीसरी सबसे बड़ी बनेगा.

डॉ. यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प है। स्वदेशी अपनाने और उसके प्रसार से ही “विकसित भारत” का सपना साकार होगा. उन्होंने प्रदेशवासियों को प्रेरित किया कि हर क्षेत्र में स्वदेशी को अपनाएं.

सीएम ने कहा कि वर्ष 2025-26 का बजट प्रदेश विकास और समृद्धि के लिए तैयार किया गया है. राज्य में चार मिशन—युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण, किसान-कल्याण और गरीब कल्याण—शुरू किए गए हैं. प्रदेश में कौशल विकास, नवाचार और रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं लागू हैं.

किसानों को बिजली, सोलर पंप और समर्थन मूल्य सुनिश्चित किए गए हैं. प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. डॉ. यादव ने कहा कि पशुपालन और डेयरी विकास के लिए नई योजनाएं लागू की गई हैं, जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए विशेष प्रावधान हैं.

कक्षा 1 से महाविद्यालय स्तर तक लगभग 15.5 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है. 55 जिलों में पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और सांदिपनी विद्यालय स्थापित किए गए हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में नए मेडिकल कॉलेज, एयर एम्बुलेंस सेवाएं और आयुष वॉइंग स्थापित किए गए हैं. प्रदेश में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। सड़क, रेल, जल जीवन मिशन और नदियों के संरक्षण में व्यापक काम हो रहा है. विमान सेवाओं का विस्तार हो रहा है.

प्रदेश में 18 खेलों की 11 अकादमियां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में संचालित हैं. महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चल रही हैं.”एक पेड़ मां के नाम 2.0″ योजना के तहत 5.4 करोड़ पौधे लगाए गए. प्रदेश के टाइगर रिजर्व और अभयारण्यों का संवर्धन किया गया. पर्यटन के लिए ग्रामीण पर्यटन परियोजनाएं और होम-स्टे विकसित किए जा रहे हैं.

डॉ. यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर स्पष्ट संदेश दिया कि प्रदेश का विकास, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने का संकल्प अब मध्यप्रदेश में साकार हो रहा है.

share & View comments