scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमरिपोर्टबिहार में खुलेगा तलवारबाजी का ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर: डॉ. मनसुख

बिहार में खुलेगा तलवारबाजी का ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर: डॉ. मनसुख

खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का औपचारिक प्रस्ताव रखा, जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने तलवारबाजी के लिए ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की सहमति जताई.

Text Size:

पटना: बिहार में खेलों को नई मजबूती मिलने जा रही है. केंद्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बिहार में तलवारबाजी के लिए ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर मौखिक सहमति दे दी है.

यह जानकारी बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख और केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा एन. खडसे से हुई मुलाकात के बाद सामने आई. इस मुलाकात में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक हिमांशु सिंह और राज्य के दो खेल सलाहकार भी मौजूद थे.

मुलाकात के दौरान खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों, खिलाड़ियों के विकास और वैश्विक स्तर पर राज्य की उभरती पहचान के बारे में केंद्रीय मंत्रियों को जानकारी दी. डॉ. मनसुख ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.

खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का औपचारिक प्रस्ताव रखा, जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने तलवारबाजी के लिए ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की सहमति जताई.

इसके अलावा, डॉ. मनसुख ने जनवरी महीने में आयोजित होने वाले खेल मंथन शिविर में भाग लेने के लिए खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया. इस शिविर में मिशन ओलंपिक के तहत देशभर में अधिक से अधिक ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने और ओलंपिक में पदक जीतने को लेकर विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा.

खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मई महीने में चीन में आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स एक्सपो में भाग लेने का प्रस्ताव भी केंद्रीय खेल मंत्री के समक्ष रखा, जिसे डॉ. मनसुख ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम इस एक्सपो में हिस्सा लेगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा एन. खडसे ने स्कूल के बच्चों में खेल संस्कृति के विकास, प्रतिभा चयन, खिलाड़ियों की सेहत, स्वास्थ्य और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पर विस्तार से अपने विचार साझा किए.

मुलाकात के अंत में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने डॉ. मनसुख और रक्षा एन. खडसे को मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित साड़ी, अंग वस्त्र और बोधि वृक्ष का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया.

share & View comments