scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमरिपोर्टअयोध्या में नौवां दीपोत्सव झांकियों और लोक कलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ

अयोध्या में नौवां दीपोत्सव झांकियों और लोक कलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ

दीपोत्सव में योगी सरकार की उपलब्धियां, रामायण आधारित झांकियां और देश की विविध लोक कलाएं दिखेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या में इस बार नौवां दीपोत्सव विशेष रूप से झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा.

सूचना विभाग द्वारा 15 झांकियां योगी सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाएंगी. इसमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्र में सरकार के कार्य शामिल होंगे.

संस्कृति विभाग रामायण के सात कांडों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत करेगा. इन झांकियों को आकर्षक और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. दीपोत्सव के दौरान रामपथ, भक्ति पथ और अन्य प्रमुख स्थानों पर लाखों दीप जलाए जाएंगे. देश के विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं और नृत्य जैसे हरियाणा का फाग, केरल का कथकली, राजस्थान का झूमर, पंजाब का भांगड़ा और पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की प्रस्तुतियां दीपोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी.

लगभग 500 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। आयोजन में स्थानीय और विदेशी श्रद्धालु भी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के साजिश मामले की सुनवाई क्यों फंसी है—500 तारीखें, 160 स्थगन और गिनती अभी जारी है


 

share & View comments