नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में हुई कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित के नए मानक तय किए गए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शासन की नीतियों का लाभ जनता तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचना चाहिए. धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ होगी और किसी भी अनियमितता पर सीधे कलेक्टर जिम्मेदार होंगे. मुख्यमंत्री ने खरीदी की निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के उपयोग और सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और कृषि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा, मलेरिया उन्मूलन और 100 प्रतिशत नामांकन सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान” चलाने की घोषणा की. इसमें स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण और ग्रेडिंग की जाएगी.