scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नई योजनाओं की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नई योजनाओं की शुरुआत

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं, जिससे राज्य की शिक्षा प्रणाली को नए आयाम मिले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में बड़े बदलाव हुए हैं. 2017 के बाद, योगी सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की, जिनसे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

निपुण भारत मिशन के तहत अब तक 48,061 विद्यालयों को ‘निपुण विद्यालय’ घोषित किया गया है. शिक्षक सशक्तीकरण की दिशा में 4.33 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया और 2.61 लाख टैबलेट वितरित किए गए.

स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और ICT लैब्स की स्थापना से शिक्षा का डिजिटलीकरण हुआ. पीएम श्री विद्यालयों में आधुनिक सुविधाएं और शैक्षिक नवाचारों की शुरुआत की गई हैं. साथ ही, पर्यावरणीय जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इको क्लब और हरित पहल को बढ़ावा दिया गया है. इन प्रयासों से राज्य में शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.


यह भी पढ़ें:  ‘होटल कब्जा’ चिदंबरम के रिश्तेदारों से जुड़ा मामला: 8 साल बाद क्यों अटक गई है CBI जांच


 

share & View comments