scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश12 जनवरी से शुरू होगी NEET-PG की काउंसलिंग, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान

12 जनवरी से शुरू होगी NEET-PG की काउंसलिंग, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान

आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. देशभर के डॉक्टरों ने कई दिनों तक काउंसलिंग के लिए प्रदर्शन किया था

Text Size:

नई दिल्ली: काफी समय से लंबित चल रही नीट-पीजी की काउंसलिंग अब 12 जनवरी से शुरू होगी. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह ऐलान किया है. डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है. इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि इस साल 27 प्रतिशत ओबीसी कोटे और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यू कोटे के साथ ही काउंसलिंग शुरू की जाए. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने अहम नोटिस जारी किया था.

बता दें कि दिल्ली समेत देशभर के डॉक्टरों ने काउंसलिंग कराने के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था. डॉक्टरों का यह प्रदर्शन कई दिनों तक चला था जिसमें कई डॉक्टरों को डिटेन भी कर लिया गया था और उनपर लाठियां भी बरसाई गई थी. इसी के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया था कि काउंसलिंग जल्दी ही कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,59,632 नए मामले आए, संक्रमण दर बढ़कर 10.21%


 

share & View comments