scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमरिपोर्टराजस्थान डिजीफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट में एमपी का निवेश रोडमैप पेश

राजस्थान डिजीफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट में एमपी का निवेश रोडमैप पेश

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को होटल, स्वास्थ्य, एआई, ड्रोन, सेमीकंडक्टर, आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: जयपुर में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट 2026 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को देश का तेजी से उभरता निवेश-अनुकूल राज्य बताया.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में सबसे अधिक निवेश पाने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है. प्राकृतिक संसाधन, उद्योग-अनुकूल नीतियां, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और सहयोगी शासन प्रदेश की ताकत हैं.

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को होटल, स्वास्थ्य, एआई, ड्रोन, सेमीकंडक्टर, आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार सिंगल विंडो, पारदर्शी प्रशासन और प्रोत्साहन नीतियों के साथ निवेशकों के साथ खड़ी है.

समिट में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

share & View comments