नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए एक अहम पहल की है. एक्सपोर्ट प्रमोशन ब्यूरो, MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग और वॉलमार्ट इंक के बीच वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एक रणनीतिक, गैर-वित्तीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. यह समझौता आइडियाज टू इंपैक्ट फाउंडेशन के माध्यम से हुआ है और तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा.
इस साझेदारी के तहत प्रदेश के MSME को डिजिटल सशक्तिकरण, ई-कॉमर्स रेडीनेस, पैकेजिंग, गुणवत्ता, सर्टिफिकेशन और मार्केट एक्सेस से जुड़ा मुफ्त प्रशिक्षण और मेंटरशिप दी जाएगी. उद्देश्य निर्यात बढ़ाने और रोजगार सृजन को गति देना है.
उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025–30 के तहत ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पहली बार लिस्टिंग पर 75 प्रतिशत शुल्क, अधिकतम तीन लाख रुपए तक प्रोत्साहन दिया जा रहा है. हस्ताक्षर समारोह में आलोक कुमार समेत वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट और EPB के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ है
