scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमरिपोर्टमोहन यादव ने दी बधाई: नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

मोहन यादव ने दी बधाई: नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं.

Text Size:

पटना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार को बधाई दी है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “बिहार में ऐतिहासिक जनादेश मिलने के बाद हम सभी अलग-अलग राज्यों से शपथ ग्रहण देखने आए हैं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि उनके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा.”

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. सभी नए मंत्रियों को भी शुभकामनाएं.’’

उन्होंने आगे लिखा, “उनकी सामूहिक नेतृत्व क्षमता बिहार में लंबे समय तक विकास, सुशासन, समावेशी प्रगति और समृद्धि लेकर आए—इसी कामना के साथ. राज्य की जनता की उम्मीदों को पूरा करने में उन्हें सफलता मिले.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शपथ ग्रहण के तुरंत बाद नीतीश कुमार और नई बिहार सरकार को शुभकामनाएं दीं.
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ.

बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई.

नई एनडीए सरकार में 25 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इनमें जेडीयू के विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और बीजेपी के मंगल पांडेय, दिलीप कुमार जायसवाल और जेडीयू के अशोक चौधरी शामिल रहे.

share & View comments