लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आठवां राष्ट्रीय पोषण माह और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान प्रदेशभर में जोर-शोर से चल रहा है. यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहा है.
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. किशोरियों के लिए पोषण, स्वास्थ्य और जीवन कौशल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को पोषण उत्पादन और वितरण से जोड़ा गया है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और उनके परिवारों की आय में वृद्धि हुई है.
गोरखपुर में आयोजित पोषण पंचायत में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. करीब 200 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ हिस्सा लिया. रैली ने पोषण माह का संदेश जन-जन तक पहुंचाया. इस दौरान शिशुओं का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बीच पोषण रेसिपी प्रतियोगिता में मिलेट्स आधारित व्यंजन प्रदर्शित किए गए. आंवला और सहजन जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा दिया गया. यूनिसेफ के सहयोग से पोषण क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर समुदाय की भागीदारी और जागरूकता बढ़ाई गई.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर और निराश्रित पेंशन जैसी योजनाओं से महिलाओं और बच्चों के जीवन स्तर में सुधार देखा जा रहा है. महिला हेल्पलाइन और आश्रय गृह जैसी व्यवस्थाएं प्रतिदिन हजारों महिलाओं को सुरक्षा और सहयोग प्रदान कर रही हैं.