नई दिल्ली: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.के. महेश्वरी ने कहा है कि वाणिज्यिक और व्यावसायिक विवादों के त्वरित, प्रभावी और स्थायी समाधान के लिए मीडिएशन अब केवल एक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रही, बल्कि यह एक सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक न्यायिक प्रक्रिया के रूप में विकसित हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कानूनी प्रणाली में मीडिएशन को अब अनिवार्य स्थान मिलता जा रहा है.
न्यायमूर्ति महेश्वरी नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित ग्लोबल मीडिएशन कॉन्फ्रेंस को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. इस सम्मेलन का आयोजन ब्रिटेन की प्रतिष्ठित मीडिएशन संस्था ‘Resolveify’ द्वारा किया गया.
अपने संबोधन में न्यायमूर्ति महेश्वरी ने कहा कि मीडिएशन केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक साइंस-बेस्ड जस्टिस मैकेनिज़्म है, जो विवाद में शामिल पक्षकारों के बीच विश्वास, संवाद और आपसी समझ को बढ़ावा देता है. उन्होंने विशेष रूप से व्यावसायिक मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि लंबी न्यायिक प्रक्रियाएं अक्सर रिश्तों को और जटिल बना देती हैं, जबकि मीडिएशन व्यावहारिक और मानवीय समाधान प्रदान करता है.
उन्होंने मीडिएशन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डाला. न्यायमूर्ति महेश्वरी ने कहा कि त्रेता युग में जाम्बावन ने भगवान राम को शांति स्थापना के लिए मीडिएशन का सुझाव दिया था, जिसके तहत अंगद को रावण के दरबार में दूत बनाकर भेजा गया. इसी तरह द्वापर युग में श्रीकृष्ण ने कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई. हालांकि, इन दोनों ही उदाहरणों में मध्यस्थ का किसी एक पक्ष से निकट संबंध होने के कारण निष्पक्षता पर सवाल उठा और मीडिएशन सफल नहीं हो सका. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रभावी मीडिएशन के लिए निष्पक्षता और विश्वास सबसे अहम तत्व हैं.
सम्मेलन में विधि, न्याय और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया. इनमें स्टुअर्ट हैंसन, एडवोकेट प्रदीप राय, एडवोकेट तरुण राणा, अतुल सिंघल सहित अनेक विशेषज्ञ शामिल रहे.
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विनीत सरन ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक कानूनी ढांचे में मीडिएशन की भूमिका लगातार बढ़ रही है. यह न केवल न्याय प्रक्रिया को तेज करता है, बल्कि विवादों के मानवीय पक्ष को भी महत्व देता है.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदेश अग्रवाल ने वकीलों और कानूनी पेशेवरों से अपील की कि वे मीडिएशन से जुड़ी व्यावहारिक दक्षताएं विकसित करें और न्यायालयीन प्रक्रिया के साथ-साथ वैकल्पिक विवाद समाधान (ADR) को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा दें.
सम्मेलन के आयोजक और ब्रिटेन में पेशेवर मीडिएटर के रूप में कार्यरत अधिवक्ता चिराग मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर विवादों के त्वरित, कम लागत और सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराना है.
सम्मेलन के समापन पर सभी वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि अदालतों के बाहर विवादों का समाधान न केवल न्यायपालिका पर बोझ कम करेगा, बल्कि व्यावसायिक जगत में विश्वास, सहयोग और दीर्घकालिक संबंधों को भी मजबूत करेगा, जो एक सशक्त और संतुलित आर्थिक व्यवस्था के लिए बेहद आवश्यक है.
