scorecardresearch
Friday, 17 October, 2025
होमरिपोर्टमध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने ITB एशिया 2025 में पवेलियन का किया सफल उद्घाटन

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने ITB एशिया 2025 में पवेलियन का किया सफल उद्घाटन

सिंगापुर में आयोजित ITB एशिया 2025 में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने प्रदेश की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और साहसिक पर्यटन क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स एक्सपो और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रतिष्ठित ट्रैवल ट्रेड शो ITB एशिया 2025 में प्रमुख भागीदारी की. 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में बोर्ड के पवेलियन का उद्घाटन सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने किया. अपर मुख्य सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला और प्रबंधक सौरभ पांडे के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों के साथ शामिल रहा.

ITB एशिया में मध्य प्रदेश को सांस्कृतिक, प्राकृतिक, साहसिक और समावेशी पर्यटन के रूप में वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया गया. बैठक और चर्चा के माध्यम से राज्य ने MICE, कॉर्पोरेट और ट्रैवल टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में साझेदारियों और बी2बी अवसरों को बढ़ावा देने पर जोर दिया. पवेलियन में राज्य की पर्यटन संपत्तियां, प्राचीन धरोहरें, यूनेस्को स्मारक, साहसिक गतिविधियां और जिम्मेदार पर्यटन पहल प्रदर्शित की गईं. यह सहभागिता मध्य प्रदेश की वैश्विक दृश्यता और सतत पर्यटन आधारित आर्थिक विकास को मजबूत करने का प्रयास है.


यह भी पढ़ें: भारत और ब्राजील ने व्यापार बढ़ाने की घोषणा की, दिल्ली नए निर्यात बाजारों तक पहुंच बढ़ाना चाहती है


 

share & View comments