नई दिल्ली: कोलकाता में मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों से मुलाकात कर प्रदेश को निवेश का बेहतर गंतव्य बताया.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहां हड़ताल नहीं होती और सभी दिशाओं में बेहतरीन कनेक्टिविटी है. प्रदेश हर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन, पीएम मित्र पार्क और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर हैं.
कार्यक्रम में श्याम मेटेलिक के सीएमडी बीवी अग्रवाल ने 4000 करोड़ के नए निवेश की घोषणा की. प्रताप ग्रुप के हर्ष अग्रवाल ने मध्यप्रदेश को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाला प्रदेश बताया.
रुईया ग्रुप के पवन रुईया ने कहा कि प्रदेश मेक इन इंडिया को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है. रूपा एंड कंपनी के केवी अग्रवाल ने भी टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश की संभावना जताई. सीएम ने कई उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.
यह भी पढ़ें: केरल ननों की गिरफ्तारी: ‘गलतफहमियों’ को दूर करने के लिए BJP कैसे ईसाइयों में पहुंच बढ़ा रही है