scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमरिपोर्टमध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में सड़क, पोषण और शिक्षा से जुड़ी बड़ी मंजूरियां

मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में सड़क, पोषण और शिक्षा से जुड़ी बड़ी मंजूरियां

बड़वाह-धामनोद 4-लेन मार्ग समेत कई अहम परियोजनाओं को हरी झंडी.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक सोमवार को मंत्रालय में संपन्न हुई. बैठक में बड़वाह-धामनोद 4-लेन मार्ग के उन्नयन और निर्माण के लिए 2,508 करोड़ 21 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई. 62.795 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 10 बायपास, 5 बड़े पुल और कई जंक्शन बनाए जाएंगे.

मंत्रि-परिषद ने सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना को वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक अगले पांच वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दी. यह योजना प्रदेश के 55 जिलों में लगभग 98 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित होगी.

इसके अलावा मध्यप्रदेश धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वितीय चरण के भवन निर्माण के लिए 197 करोड़ 13 लाख रुपये स्वीकृत किए गए. तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित मौसम केंद्र और रेनगेज स्थापना के लिए 434 करोड़ 58 लाख रुपये की मंजूरी भी दी गई, जिससे फसल बीमा योजना को मजबूती मिलेगी.


यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’


 

share & View comments