रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के मंदिर प्रांगण में बस्तर पंडुम 2026 के लोगो और थीम गीत का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि बस्तर पंडुम बस्तर की जनजातीय संस्कृति, लोकपरंपराओं, कला और विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने वाला सशक्त मंच है और यह आयोजन 2026 में और अधिक भव्य तथा विश्व-स्तरीय होगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष बस्तर पंडुम में प्रतियोगिताओं की विधाएँ 7 से बढ़ाकर 12 कर दी गई हैं, जिनमें नृत्य, गीत, नाट्य, शिल्प, चित्रकला, पारंपरिक व्यंजन, आंचलिक साहित्य और वन-औषधि शामिल हैं. आयोजन 10 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में किया जाएगा.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी बस्तर की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने की बात कही. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और जनजातीय समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे.
