scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टकिसान सम्मान दिवस पर सीएम योगी ने गिनाईं किसान हितैषी योजनाएं

किसान सम्मान दिवस पर सीएम योगी ने गिनाईं किसान हितैषी योजनाएं

ट्रैक्टर वितरण से लेकर गन्ना मूल्य बढ़ोतरी तक सरकार के कार्यों का जिक्र.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में किसान सम्मान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की मेहनत को प्रणाम करते हुए उनके उत्साह और आत्मसम्मान को सराहा. सीएम ने कहा कि किसान समृद्धि योजना के तहत ट्रैक्टर पाने वाले किसानों के चेहरों की खुशी सरकार की नीतियों की सफलता को दर्शाती है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर विधान भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद किसानों को पहली बार शासन के एजेंडे में प्राथमिकता मिली. पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि बीमा, सिंचाई योजनाओं और एमएसपी के जरिए किसानों को सुरक्षा दी गई. उन्होंने बताया कि यूपी में गन्ना, गेहूं और दलहन का उत्पादन बढ़ा है और लागत घटी है.

सीएम योगी ने कहा कि तकनीक, समय पर खाद-बीज और नई नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश किसान समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’


 

share & View comments