scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमरिपोर्टकर्मा महोत्सव में विकास और लोक परंपरा का संगम

कर्मा महोत्सव में विकास और लोक परंपरा का संगम

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला स्व सहायता समूहों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में लक्ष्मी राजवाड़े, चिंतामणि महाराज सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गुरुवार को आयोजित कर्मा महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कर्मा पर्व राज्य की समृद्ध जनजातीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. ऐसे आयोजन लोक पर्वों को सहेजने के साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं. उन्होंने इसे प्रकृति से जुड़ाव, भाईचारे और सामूहिक आनंद का उत्सव बताया.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 172.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. चुनगुड़ी के स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने और नगर पंचायत भटगांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई.

महोत्सव में मांदर की थाप और घुंघरुओं की झंकार के बीच 33 कर्मा दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया. सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़ से आए कलाकारों ने लोक संस्कृति की जीवंत झलक दिखाई.

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला स्व सहायता समूहों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में लक्ष्मी राजवाड़े, चिंतामणि महाराज सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

share & View comments