बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में 2,264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा अब सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है, जिसे बदनाम करने की साजिशें समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता से विफल हो रही हैं.
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 8.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गई हैं और 6000 से अधिक युवाओं को रोज़गार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले बरेली हर तीसरे महीने दंगों की आग में जलता था, लेकिन आज नाथ गलियारा इसकी नई पहचान बन गया है. उन्होंने कहा कि यूपी की आध्यात्मिक विरासत को विकास से जोड़कर उसे राष्ट्रीय नेतृत्व में अग्रणी बनाने का लक्ष्य है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट व प्रमाणपत्र भी वितरित किए और आगामी रक्षाबंधन (8-10 अगस्त) पर महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की.
सीएम योगी ने बताया कि हाल ही में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी हुई है, जिसमें 12,000 से अधिक बेटियों को शामिल किया गया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इन चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाए ताकि समाज में प्रेरणा का संचार हो. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी केवल परिवार विशेष के लिए होती थी, अब युवाओं को बिना भेदभाव के अवसर मिल रहे हैं.
इस दौरान, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, अरुण कुमार सक्सेना, राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, प्रो. श्याम बिहारी लाल, डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह, बहोरन लाल मौर्य, हरी सिंह ढिल्लो, कुंवर महराज सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.