नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आयोजित जशपुर जम्बुरी ने स्थानीय संस्कृति, प्रकृति और एडवेंचर को एक मंच पर लाकर ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा दी है. जिला प्रशासन द्वारा 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित इस चार दिवसीय आयोजन में देशभर से आए पर्यटकों ने जशपुर की हरी-भरी वादियों, लोक कला और आतिथ्य का अनूठा अनुभव किया.
ग्राम केरे में आठ होम स्टे की व्यवस्था की गई, जहां पर्यटक घरेलू माहौल में रहकर स्थानीय परिवारों, खान-पान और परंपराओं को करीब से समझ रहे हैं. यह मॉडल किफायती होने के साथ-साथ ग्रामीण परिवारों को आर्थिक सशक्तिकरण भी दे रहा है.
जम्बुरी में रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचर आकर्षण का केंद्र रहे, जिसमें 120 से अधिक पर्यटकों ने हिस्सा लिया. दोना-पत्तल में पारंपरिक भोजन, लोक कलाकारों का प्रदर्शन और चांदनी रात में स्टार-गेजिंग सेशन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
प्रशासन की सुव्यवस्थित तैयारियों ने जशपुर जम्बुरी को एक सफल ग्रामीण-पर्यटन उत्सव बनाया और जशपुर को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाई.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की पावर पॉलिटिक्स में भारत की एक कमजोरी—एक्सपोर्ट में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो अनोखी हो
