scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ के जशपुर में जम्बुरी उत्सव ने ग्रामीण पर्यटन को दी नई पहचान

छत्तीसगढ़ के जशपुर में जम्बुरी उत्सव ने ग्रामीण पर्यटन को दी नई पहचान

जम्बुरी में रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचर आकर्षण का केंद्र रहे, जिसमें 120 से अधिक पर्यटकों ने हिस्सा लिया. दोना-पत्तल में पारंपरिक भोजन, लोक कलाकारों का प्रदर्शन और चांदनी रात में स्टार-गेजिंग सेशन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आयोजित जशपुर जम्बुरी ने स्थानीय संस्कृति, प्रकृति और एडवेंचर को एक मंच पर लाकर ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा दी है. जिला प्रशासन द्वारा 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित इस चार दिवसीय आयोजन में देशभर से आए पर्यटकों ने जशपुर की हरी-भरी वादियों, लोक कला और आतिथ्य का अनूठा अनुभव किया.

ग्राम केरे में आठ होम स्टे की व्यवस्था की गई, जहां पर्यटक घरेलू माहौल में रहकर स्थानीय परिवारों, खान-पान और परंपराओं को करीब से समझ रहे हैं. यह मॉडल किफायती होने के साथ-साथ ग्रामीण परिवारों को आर्थिक सशक्तिकरण भी दे रहा है.

जम्बुरी में रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचर आकर्षण का केंद्र रहे, जिसमें 120 से अधिक पर्यटकों ने हिस्सा लिया. दोना-पत्तल में पारंपरिक भोजन, लोक कलाकारों का प्रदर्शन और चांदनी रात में स्टार-गेजिंग सेशन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया.

प्रशासन की सुव्यवस्थित तैयारियों ने जशपुर जम्बुरी को एक सफल ग्रामीण-पर्यटन उत्सव बनाया और जशपुर को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाई.


यह भी पढ़ें: ट्रंप की पावर पॉलिटिक्स में भारत की एक कमजोरी—एक्सपोर्ट में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो अनोखी हो


 

share & View comments