scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमरिपोर्टनिपुण भारत मिशन को जन-आंदोलन बनाने की पहल, यूपी दिवस पर हर न्याय पंचायत में ‘शिक्षा चौपाल’

निपुण भारत मिशन को जन-आंदोलन बनाने की पहल, यूपी दिवस पर हर न्याय पंचायत में ‘शिक्षा चौपाल’

यूपी दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2026 को प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार निपुण भारत मिशन को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.

यूपी दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2026 को प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा.

इसका उद्देश्य अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों, शिक्षकों और समुदाय की भागीदारी से बच्चों की बुनियादी भाषायी और गणितीय दक्षताओं को मजबूत करना है.

शिक्षा चौपाल में बालवाटिका के प्रभावी संचालन, बच्चों के नामांकन और नियमित उपस्थिति के साथ शिक्षा के दीर्घकालिक महत्व पर जोर दिया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, बेहतर नामांकन और उपस्थिति वाले विद्यालयों तथा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.

आयोजन के लिए प्रति न्याय पंचायत 10 हज़ार की धनराशि स्वीकृत की गई है, जबकि जिला और मंडलीय स्तर के अधिकारी कार्यक्रम का अनुश्रवण करेंगे.

share & View comments