नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल से मुख्यमंत्री जनदर्शन में महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम बड़ेटेमरी निवासी बसंती साव को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की तत्काल स्वीकृति मिली.
बसंती साव ने बताया कि उनके दोनों पैर लकवाग्रस्त हैं और उनका इलाज रायपुर स्थित एम्स, मेकाहारा व एक निजी अस्पताल में किया जा चुका है. इलाज जारी होने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगले चरण के इलाज के लिए लगभग 6 लाख 40 हजार रुपए का खर्च अनुमानित है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण यह खर्च वह उठाने में असमर्थ हैं.
पति प्रेमकुमार साव ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन में अपनी पीड़ा बताने के बाद तुरंत मदद मिली. मुख्यमंत्री ने उनकी स्थिति को समझते हुए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए और सहायता राशि की त्वरित स्वीकृति सुनिश्चित की. इससे पहले भी उन्हें 25 हजार और 50 हजार रुपए की सहायता दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: भारत पर 500% टैरिफ का खतरा? रूस का तेल खरीदने वाले देशों के लिए ट्रंप ने बड़ा सख्त बिल तैयार किया
