नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. सीएम ने बताया कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया, कई बार जेल की यातनाएं सहीं और 567 रियासतों को भारत गणराज्य में शामिल किया. उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद रियासतों को भारत का हिस्सा बनाने में अपनी सूझबूझ दिखाई. गृह मंत्री के रूप में उन्होंने सोमनाथ मंदिर का पुनरुद्धार और प्रशासनिक सुधार किए. सीएम ने कहा कि देश हमेशा लौहपुरुष सरदार पटेल की स्मृति और योगदान को याद रखेगा.
इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक और समिति सदस्य उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर और लापरवाह ड्राइवर भारत में सड़क दुर्घटनाओं की जड़ हैं. इन्हें कैसे सुधारा जाए
